19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“संता -बंता” के चुटकुले पर लग सकती है रोक !

नयी दिल्ली : देश में लगातार चल रहे बैन विवाद के बीच एक शख्स ने "संता -बंता " के चुटकुले पर रोक लगाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी ने कहा कि इन चुटकुलों की वजह से सिख समुदाय की छवि खराब होती है.हरविंदर चौधरी ने आरोप लगाया कि इन चुटकुलों […]

नयी दिल्ली : देश में लगातार चल रहे बैन विवाद के बीच एक शख्स ने "संता -बंता " के चुटकुले पर रोक लगाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी ने कहा कि इन चुटकुलों की वजह से सिख समुदाय की छवि खराब होती है.हरविंदर चौधरी ने आरोप लगाया कि इन चुटकुलों में अकसर सिख समुदाय के लोगों को कम बुद्धिमान वाला और बेवकूफ व्यक्ति की छवि दी जाती है.

अदालत ने कहा कि सिख समुदाय हंसने-हंसाने वाले लोग होते है और कई ऐसे सिख समुदाय के लोग भी ही जो इन चुटकुलों में मजे लेते हैं.याचिकाकर्ता के जवाब में कोर्ट ने कहा कि आपके इस याचिका का सिख समुदाय के लोग ही विरोध कर सकते है. अदालत ने कहा कि हमारे पास सिख जज है .क्या हम उनके पास यह केस भेज सकते है ?
याचिकाकर्ता ने अदालत के इस ऑफर को ठुकरा दिया कहा कि इस तरह के चुटकुले हमारे समुदाय के गरिमा को ठेस पहुंचाते है. हम जब बाहर जाते है तो मजाक उड़ाया जाता है. हमारे समुदाय ने देश के लिए बहुत त्याग किया है. कई बार मैं खुद इस मजाक का शिकार बन गया है.अदालत ने याचिकाकर्ता की मांग स्वीकार करते हुए एक महीने बाद पूरी तैयारी कर आने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें