इंदौर : पाकिस्तान में दशक भर से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद भारत लौटी मूक..बधिर लड़की गीता इन दिनों एक स्थानीय मूक..बधिर संगठन के आवासीय परिसर में रह रही है. जिला प्रशासन ने गीता की ‘हिफाजत’ का हवाला देते हुए इस परिसर में ‘बाहरी’ और ‘अनधिकृत’ व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
Advertisement
गीता के आवासीय परिसर में ‘बाहरी” व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
इंदौर : पाकिस्तान में दशक भर से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद भारत लौटी मूक..बधिर लड़की गीता इन दिनों एक स्थानीय मूक..बधिर संगठन के आवासीय परिसर में रह रही है. जिला प्रशासन ने गीता की ‘हिफाजत’ का हवाला देते हुए इस परिसर में ‘बाहरी’ और ‘अनधिकृत’ व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. प्रदेश […]
प्रदेश सरकार की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जिलाधिकारी पी. नरहरि ने गुमाश्ता नगर क्षेत्र स्थित ‘मूक..बधिर संगठन’ के आवासीय परिसर में ‘बाहरी’ तथा ‘अनधिकृत’ लोगों के प्रवेश को आदेश जारी कर प्रतिबंधित कर दिया है. यह आदेश इस संगठन से जुडे व्यक्तियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगा.
विज्ञप्ति में कहा गया कि यह आदेश सरकार से मिले निर्देशों के क्रम में गीता को हिफाजत से रखने के मकसद से जारी किया गया है. विज्ञप्ति में चेतावनी दी गयी कि ‘मूक..बधिर संगठन’ के आवासीय परिसर में अनधिकृत रुप से प्रवेश कर इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाये जायेंगे.
गीता एक दशक से अधिक समय पहले गलती से सीमा लांघकर पाकिस्तान चली गयी थी. वह 26 अक्तूबर को पाकिस्तान से स्वदेश लौटी. हालांकि, स्वदेश वापसी के बाद गीता उस परिवार के सदस्यों को नहीं पहचान पायी जिन्हें उसने शुरु में तस्वीरों से पहचानने का दावा किया था. मूक..बधिरों के लिये चलाये जा रहे स्थानीय संगठन के आवासीय परिसर में गीता तब तक रहेगी, जब तक सरकार उसके परिवार को खोज नहीं लेती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement