मनमोहन सिंह और मोदी के बीच पटेल को लेकर टकराव

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां सरदार पटेल से संबंधित एक कार्यक्रम में मंच साझा किया और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच देश के पहले गृहमंत्री को लेकर टकराव साफ नजर आया. मोदी ने जवाहर लाल नेहरु पर परोक्ष रुप से निराशा साधते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 8:26 AM

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां सरदार पटेल से संबंधित एक कार्यक्रम में मंच साझा किया और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच देश के पहले गृहमंत्री को लेकर टकराव साफ नजर आया.

मोदी ने जवाहर लाल नेहरु पर परोक्ष रुप से निराशा साधते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो देश की तकदीर अलग होती. सिंह ने पटेल की विरासत पर मोदी के दावे पर सवाल उठाते हुए तुरंत पलटवार किया और कहा कि दिवंगत नेता धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी थे और वह विभिन्न विचारधाराओं का सम्मान करते थे.

पटेल की याद में बने एक संग्रहालय के उदघाटन कार्यक्रम में पहले बोलते हुए मोदी ने कहा, हर भारतीय को अब भी खेद है कि वह (पटेल) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नहीं बने. अगर वह देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने होते तो देश की तकदीर अलग होती. मोदी के इस बयान को नेहरु पर हमले के तौर पर देखा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि प्रथम गृह मंत्री के तौर पर पटेल ने देश को एक किया और उसी एकता और अखंडता को आतंकवाद और माओवाद से फिलहाल खतरा है.

Next Article

Exit mobile version