पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की गिरावट
नयी दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की गिरावट आयी है. वहीं डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कम हुई नयी दरें आज रात से लागू होगी. पेट्रोल की कीमत में होने वाली कटौती का अनुमान पहले ही लगाया जा रहा था. कच्चे तेल की कीमत में आ […]
नयी दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की गिरावट आयी है. वहीं डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कम हुई नयी दरें आज रात से लागू होगी. पेट्रोल की कीमत में होने वाली कटौती का अनुमान पहले ही लगाया जा रहा था. कच्चे तेल की कीमत में आ रही लगातार गिरावट और पैसे की मजबूती इसका बड़ा कारण माना जा रहा है. तेल कंपनियों की समीक्षा में पेट्रोल कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती का फैसला लिया गया कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट जारी है जिसका लाभ ग्राहकों को मिला है.
तेल कंपनियों के लिए रुपए में मजबूती भी राहत की बात है. अक्टूबर से अब तक रुपया डॉलर के मुकाबले 1.44 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं 15 अक्टूबर की तेल कंपनियों तेल कंपनियों की समीक्षा के बाद रुपए में मामूली गिरावट देखने को मिली. रुपए में अक्टूबर के दौरान लगातार मजबूती देखने को मिल रही है. 2 अक्टूबर के बाद रुपया 65.50 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर है.