एंटनी ने संघ परिवार की ‘‘असहिष्णुता की राजनीति”” की आलोचना की
कोच्चि : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने संघ परिवार की कथित ‘‘असिहष्णुता की राजनीति” के लिए आज उस पर तीखा हमला बोला और कहा कि सरदार पटेल जैसे नेताओं द्वारा तैयार देश की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास की ताकतों द्वारा ध्वस्त की जा रही हैं. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप […]
कोच्चि : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने संघ परिवार की कथित ‘‘असिहष्णुता की राजनीति” के लिए आज उस पर तीखा हमला बोला और कहा कि सरदार पटेल जैसे नेताओं द्वारा तैयार देश की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास की ताकतों द्वारा ध्वस्त की जा रही हैं.
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर भारत में मलयाली लोग ‘‘असुरक्षा” में रह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली स्थित केरल हाउस में गौमांस परोसे जाने की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की आलोचना की. एंटनी ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया और कहा, ‘‘ विभाजनकारी ताकतें भारत में तांडव कर रही हैं. विगत में कभी भी ऐसी स्थिति नहीं पैदा हुयी. सांप्रदायिक ताकतें हमारे देश की एकता के आधार को नष्ट कर रही हैं. आरएसएस, संघ परिवार, मौजूदा सरकार के प्रतिनिधि….. वे देश की एकता को नष्ट करने वाली ताकतें हैं.” पूर्व रक्षा मंत्री ने मोदी और उनकी सरकार से देश की ‘‘विविधता” को स्वीकार करने का अनुरोध किया ताकि इसकी एकता कायम रहे.
उन्होंने ‘‘मीट द प्रेस” कार्यक्रम में कहा, ‘‘ अगर भारत की विविधता को स्वीकार नहीं किया गया तो इसकी एकता कायम रखना कठिन होगा. हमारी एकता के आधार को ही उन लोगों द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है जो प्रधानमंत्री के दाएं और बाएं हैं.”
एंटनी ने संघ परिवार पर आरोप लगाया कि वह अपने विचार दूसरों पर थोप रहा है. राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य ने दादरी घटना का जिक्र किया और कहा कि अगर वे लोग यह जोर देंगे कि किसी को खास भोजन ही करना चाहिए और खास कपडे ही पहचने चाहिए तो इससे काफी कठिनाई होगी.
केरल हाउस की घटना का जिक्र करते हुए एंटनी ने कहा, ‘‘ मलयाली लोग उत्तर भारत में असुरक्षा के बीच रह रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री ने केरल हाउस की घटना को लेकर अफसोस जताया है. मैं इसका स्वागत करता हूं. लेकिन यह मामला यहीं समाप्त नहीं हो जाएगा. यह एक गंभीर मुद्दा है.” एंटनी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि देश में शांति को बाधित करने का प्रयास करने वाली ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, ‘‘ कम से कम उन्हें ऐसी ताकतों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए .”