खुर्शीद ने कहा, पटना से परे भी है शिन्दे की जिन्दगी

नयी दिल्ली : पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री के बॉलीवुड के एक म्यूजिक लॉंच समारोह में शामिल होने की भाजपा की निन्दा को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सुशील कुमार शिन्दे की पटना से परे भी जिन्दगी है. विस्फोटों के बावजूद रैली करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 11:57 AM

नयी दिल्ली : पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री के बॉलीवुड के एक म्यूजिक लॉंच समारोह में शामिल होने की भाजपा की निन्दा को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सुशील कुमार शिन्दे की पटना से परे भी जिन्दगी है.

विस्फोटों के बावजूद रैली करने के लिए खुर्शीद ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की और कहा, इस तरह की घटना होने के बाद, आप जो कर रहे, उसे वहीं छोड़ देना चाहिए. धमाकों के चंद घंटे बाद एक फिल्म के म्यूजिक रिलीज में शिन्दे के शामिल होने का बचाव करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, शिन्दे की पटना से परे भी जिन्दगी है..और जो हुआ वह नृशंस है.

खुर्शीद ने कहा, कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी और यदि राज्य सरकार ने किसी चीज के लिए शिन्दे या गृह मंत्रालय से कहा होता तो वह फोन पर वहां होते. रैली पर आगे बढ़ने के लिए मोदी की आलोचना करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, क्या मैं पूछ सकता हूं कि क्या रैली स्थगित की गई ? आपने जिन्दगी को सामान्य ढंग से जीने के लिए शिन्दे की निन्दा की, लेकिन किसी ने यह सवाल नहीं किया कि मोदी को कोई परवाह नहीं है, उन्होंने अपना भाषण जारी रखा, उन लोगों के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा, जो मारे गए, क्योंकि यह स्क्रिप्ट में नहीं था या था तो हमने देखा नहीं?

Next Article

Exit mobile version