म्युचूअल फंड उद्योग के लिये विशेष खिड़की बंद

मुंबई : नकदी की स्थिति में सुधार आने के साथ ही रिजर्व बैंक ने आज म्युचूअल फंड की नकदी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये वाणिज्यिक बैंकों के लिये शुरु की गई विशेष खिड़की सुविधा को तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक ने जुलाई में म्युचूअल फंड उद्योग में नकदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 3:24 PM

मुंबई : नकदी की स्थिति में सुधार आने के साथ ही रिजर्व बैंक ने आज म्युचूअल फंड की नकदी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये वाणिज्यिक बैंकों के लिये शुरु की गई विशेष खिड़की सुविधा को तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है.

रिजर्व बैंक ने जुलाई में म्युचूअल फंड उद्योग में नकदी की समस्या को दूर करने के लिये 25,000 करोड़ रुपये की विशेष खिड़की सुविधा उपलब्ध कराई थी. रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज जारी दूसरी तिमाही मौद्रिक समीक्षा में कहा ‘‘विशेष उपायों को अपनाने के बाद स्थिति सामान्य होने और नकदी की स्थिति में सुधार आने के बाद इस विशेष खिड़की सुविधा को तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है.’’

रिजर्व बैंक ने म्युचूअल फंड उद्योग के लिये 17 जुलाई को विशेष तीन दिन की रेपो नीलामी शुरु की थी. इसके तहत बैंकों को म्युचूअल फंडों के देने के लिये 10.25 प्रतिशत की दर पर 25,000 करोड़ रुपये जुटाने को प्रोत्साहित किया गया. सितंबर तिमाही के अंत में म्युचूअल फंड उद्योग के प्रबंधन तहत आने वाली कुल संपत्ति 4.5 प्रतिशत घटकर 8.08 लाख करोड़ रुपये रह गई थी. इससे पिछले महीने यह राशि 8.46 लाख करोड़ रुपये पर थी.

Next Article

Exit mobile version