नारायण साईं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नयी दिल्ली:सूरत कोर्ट ने आज आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. नारायण साईं के साथ-साथ उनके तीन सहयोगी हनुमान,गंगा,यमुना के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि नारायण साईं पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद वे लगातार फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 4:10 PM

नयी दिल्ली:सूरत कोर्ट ने आज आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. नारायण साईं के साथ-साथ उनके तीन सहयोगी हनुमान,गंगा,यमुना के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि नारायण साईं पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद वे लगातार फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

नारायण साईं के पूर्वी उप्र में होने की संभावना के मद्देनजर पुलिस चौकस

बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस ने विवादों में घिरे आसाराम के फरार बेटे नारायण साई की तलाश में बीती रात होटलों और परिवहन निगम में सघन तलाशी ली.पुलिस उप महानिरीक्षक आर के स्वर्णकार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सूरत(गुजरात)पुलिस द्वारा गोरखपुर के पुलिस महानिरीक्षक को भेजी सूचना में नारायण साईं के पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने की संभावना जताये जाने के बाद कल रात उसकी तलाश में छापे मारी का सिलसिला शुरु किया. उन्होंने बताया कि मंडल में आने वाले बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को चौकस कर दिया गया है और उन जिलों के होटलों, रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version