नयी दिल्ली : पटना विस्फोटों के कुछ ही घंटे बाद बॉलीवुड की एक फिल्म के म्यूजिक लांच समारोह में शामिल होने को लेकर छिडे विवाद के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि तत्काल यह पता नहीं चल पाया कि कांग्रेस अध्यक्ष के 10 जनपथ स्थित आवास पर 20 मिनट की बैठक के दौरान सोनिया और शिन्दे के बीच क्या चर्चा हुई.
शिन्दे रविवार को मुंबई में फिल्म ‘रज्जो’ के म्यूजिक लांच में शामिल हुए थे, जिसमें कंगना राणावत बतौर अभिनेत्री काम कर रही हैं. पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के रैली स्थल पर श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के कुछ ही घंटे बाद यह म्यूजिक लांच हुआ था. भाजपा ने म्यूजिक लांच में शामिल होने के लिए शिन्दे की आलोचना की है. मुख्य विपक्षी दल का आरोप है कि शासन पर ध्यान नहीं देना केंद्रीय मंत्रियों की आदत बन चुकी है.