प्याज के चढ़े दाम ‘दैवीय न्याय’’ का मामला है, जाएगी शीला सरकार:सुषमा

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि प्याज के आसमान चढ़े दाम ‘‘दैवीय न्याय’’ का मामला है क्योंकि इससे दिल्ली की कांग्रेस सरकार का ‘‘खात्मा’’ होगा जो पूर्व में इसके दाम बढ़ने का लाभ उठा कर भाजपा को हटा कर सत्ता में आई थी.उन्होंने कहा, ‘‘तब शीला दीक्षित मेरे खिलाफ प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 6:19 PM

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि प्याज के आसमान चढ़े दाम ‘‘दैवीय न्याय’’ का मामला है क्योंकि इससे दिल्ली की कांग्रेस सरकार का ‘‘खात्मा’’ होगा जो पूर्व में इसके दाम बढ़ने का लाभ उठा कर भाजपा को हटा कर सत्ता में आई थी.उन्होंने कहा, ‘‘तब शीला दीक्षित मेरे खिलाफ प्रचार के दौरान प्याज की माला पहना करती थीं. कांग्रेस ने तब उसे बड़ा मुद्दा बनाया था.’’

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वही प्याज का मुद्दा अब कांग्रेस सरकार के खात्मे का कारण बन गया है.’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के पार्टी के उम्मीदवार हर्षवर्धन द्वारा लिखित एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उन्होंने यह बात कही. 1998 में सुषमा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के चुनाव में हारने की बड़ी वजह उस समय प्याज के बढ़े हुए दाम थे.

इस मौके पर सुषमा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरनगर के कुछ दंगा पीड़ित युवकों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने संपर्क किया है. लोकसभा में विपक्ष की नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दंगों की बात करने से पहले कांग्रेस को 1984 में दिल्ली में सिख विरोधी दंगों की बात करनी चाहिए, जो उसके नेता नहीं करते.

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए 4 दिसंबर को होने जा रहे चुनावों के लिए वह बड़े पैमाने पर प्रचार करते हुए 100 रैलियों को संबोधित करेंगी. सुषमा ने कहा, ‘‘हर्षवर्धन ने मुझसे कहा है कि मैं 100 चुनावी सभाएं करुं और मैं ऐसा करने पर सहमत हूं.’’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनावों के बाद वह अपना सारा समय दिल्ली विधानसभा के चुनावों को देंगी.

Next Article

Exit mobile version