रिजर्व बैंक तक सोना पहुंचने का इंतजाम ना होने तक नहीं निकलेगा स्वर्ण: स्वामी ओम
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित डौड़ियाखेड़ा में राजा राव राम बख्श सिंह के किले में खजाना होने का दावा करने वाले साधु शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम ने आज कहा कि जब तक सोने को भारतीय रिजर्व बैंक में पहुंचाने की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक खुदाई में सोना नहीं […]
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित डौड़ियाखेड़ा में राजा राव राम बख्श सिंह के किले में खजाना होने का दावा करने वाले साधु शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम ने आज कहा कि जब तक सोने को भारतीय रिजर्व बैंक में पहुंचाने की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक खुदाई में सोना नहीं निकलेगा.
स्वामी ओम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें खुदाई में निकलने वाले सोने पर कब्जे की फिराक में हैं. वह सोना देश की डांवाडोल आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये है. लेकिन बार–बार निवेदन के बावजूद सरकार ने भारतीय निधि अधिनियम के तहत कार्रवाई पूरी नहीं की है.
उन्होंने कहा कि जब तक सोने को भारतीय रिजर्व बैंक में पहुंचाने की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक खुदाई में सोना नहीं निकलेगा.ओम ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उन्नाव के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को खुदाई पर पैनी नजर रखने के लिये बाध्य कर रखा है ताकि जो भी खजाना मिले उसे अपने कब्जे में ले लिया जाए.
इस बीच, उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि राजा राव राम बख्श सिंह के किले में आज 10 सेंटीमीटर खुदाई की गयी. अब तक कुल चार मीटर 90 सेंटीमीटर यानी करीब 16 फुट खुदाई हो चुकी है. हालांकि अभी तक खजाने का कोई सुराग नहीं मिला है. कल खुदाई का काम बंद रहेगा.