अहमदाबाद : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने शनिवार को कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे. खबर है कि उन्होंने कांग्रेस का दामन भी थाम ली है. भरत पटेल ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे क्योंकि इस (भाजपा) सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार किया है.” उन्होंने साबरकांठा जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं.” वह साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि पटेल आंदोलन को लेकर हार्दिक पटेल इनदिनों चर्चा में हैं. उनपर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है जिसके तहत गुजरात पुलिस उनके वॉयस स्पेक्ट्रोग्राफी जांच कराएगी. हार्दिक के साथ-साथ उनके पांच सहयोगी देशद्रोह और गुजरात सरकार के खिलाफ जंग छेडने के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पटेलों के लिये आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने 18 अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रुकाटक डालने का भी प्रयास किया था.