नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. भारत से भारतीय पुलिस का एक दल राजन को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग को लेकर आज बाली पहुंचा. राजन से इंडोनेशियाई पुलिस हिरासत केंद्र में एक भारतीय राजनयिक ने मुलाकात की.
इधर एक चैनल के संवाददाता से बात करते हुए छोटा राजन ने कहा, कि वह पहले से आतंकवाद के खिलाफ लड़ता आया है और आगे भी वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ता रहेगा. गौरतलब हो कि छोटा राजन और मुंबई हमले का मास्टर माइंड दाउद इब्राहिम के बीच कई बार जानलेवा हमला हो चुका है. दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते हैं. ज्ञात हो कि मुंबई हमले के पहले छोटा राजन और दाऊद एक साथ काम करते थे.
इधर राजन को 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेसिया आने पर बाली हवाई अड्डे पर इंटरपोल के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार की ओर से उसे लगातार भारत लाने की तैयारी चल रही है. राजन ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि उसे इंडोनेसिया में प्रयात्प सुरक्षा नहीं दिया जा रहा है. उसकी जान को खतरा है.