युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की तो, उसके साथ दोबारा किया दुष्कर्म
बैरकपुर : पश्चिम बंगाल स्थित बैरकपुर जिले में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने जब इस मामले को प्रकाश में लाना चाहा तो आरोपियों ने उसके साथ दोबारा से दुष्कर्म किया. बाद में उसे रेल की पटरी पर फेंककर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि पुलिस दुबारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इन्कार कर रही […]
बैरकपुर : पश्चिम बंगाल स्थित बैरकपुर जिले में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने जब इस मामले को प्रकाश में लाना चाहा तो आरोपियों ने उसके साथ दोबारा से दुष्कर्म किया. बाद में उसे रेल की पटरी पर फेंककर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि पुलिस दुबारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इन्कार कर रही है.
बिहार से अपने पिता के पास पढ़ाई करने आई किशोरी के साथ 25 अक्टूबर को छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई. लेकिन घर लौटते समय आरोपियों ने फिर उसका अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे जान से मारने की कोशिश भी की. लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने बचा लिया.
उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक तन्मय राय चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने जिन दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, उनमें से एक छोटू को सोमवार रात व अन्य आरोपी पलाश को मंगलवार को मध्यम ग्राम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी के शरीर पर खरोंच के निशान हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई है.
किशोरी की मेडिकल जांच कराई गई है. किशोरी व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए उनके घर के सामने पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. किशोरी का आरोप है कि बदमाशों ने उसकी मां के साथ भी दुष्कर्म करने और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी है. बारासात अदालत के न्यायाधीश देवाशीष सातरा ने दोनों आरोपियों को 12 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. किशोरी के पिता टैक्सी चलाते हैं.
घटना को लेकर मंगलवार को माकपा महिला संगठन ने मध्यमग्राम चौमाथा मोड़ पर प्रदर्शन किया.