अमित शाह,लालू और राहुल गांधी को EC का नोटिस

नयी दिल्‍ली : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. लालू को अमित शाह को नरभक्षी कहने पर आयोग ने नोटिस भेजा. वहीं भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह कोपाकिस्तान में पटाखे संबंधी कथित टिप्पणी के लिएनोटिसजारी किया है. ज्ञात हो बिहार विस चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 10:44 PM

नयी दिल्‍ली : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. लालू को अमित शाह को नरभक्षी कहने पर आयोग ने नोटिस भेजा. वहीं भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह कोपाकिस्तान में पटाखे संबंधी कथित टिप्पणी के लिएनोटिसजारी किया है.

ज्ञात हो बिहार विस चुनाव में अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर गलती से भाजपा चुनाव हार जाती है तो सबसे ज्‍यादा पटाखे पाकिस्‍तान में फूटेंगे. साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी पर टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि इस बार बिहार चुनाव के परिणाम की गूंज राहुल बाबा के ननिहाल तक पहुंचेगी.

पाकिस्तान में पटाखे संबंधी कथित टिप्पणी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को भाजपा के खिलाफ दिये गये उस बयान पर नोटिस जारी किया है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि भाजपा अपने फायदे के लिए हिंदूओं और मुसलमानों को लड़वाती है. चुनाव आयोग ने ‘‘भाजपा हिंदू मुसलमान को एक दूसरे से लडवाती है’ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया.

Next Article

Exit mobile version