पटेल आरक्षण की आग पहुंची ब्रिटेन
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने होने वाली ब्रिटेन की यात्रा से पहले पटेल आरक्षण आंदोलन के नेताओं ने रविवार को कहा कि उन्होंने गुजरात में पटेल समुदाय पर होने वाले कथित अत्याचार और पुलिस ज्यादतियों के बारे में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को पत्र लिखा है. पटेल नेताओं ने इस मुद्दे को […]
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने होने वाली ब्रिटेन की यात्रा से पहले पटेल आरक्षण आंदोलन के नेताओं ने रविवार को कहा कि उन्होंने गुजरात में पटेल समुदाय पर होने वाले कथित अत्याचार और पुलिस ज्यादतियों के बारे में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को पत्र लिखा है.
पटेल नेताओं ने इस मुद्दे को रेखांकित करने के लिए मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनके खिलाफ एक प्रदर्शन करने की भी घोषणा की है. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने पत्र में कहा कि उसका उद्देश्य समुदाय की स्थिति को रेखाकिंत करना है जिस पर ‘‘राज्य की भाजपा नीत राज्य सरकार द्वारा गलत तरीके से निशाना साधा जा रहा है.’
इधर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की अपने विरोधी ओबीसी नेता अल्पेश से मिलीभगत का पता चला है. फिलहाल राजद्रोह के आरोप में हार्दिक जेल में बंद हैं. इतना ही नहीं आरक्षण आंदोलन के दौरान वह राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों शंकर सिंह वाघेला, केशुभाई पटेल, सुरेश मेहता और दिलीप पारिख के साथ लगातार संपर्क में भी थे.
पाटीदार महारैली की रणनीति हार्दिक ने साथियों के साथ होटल हयात में बनाई थी. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेताओं के कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद इस बात की जानकारी मिली जिसने सबको चौंका दिया है.