लखनऊ :कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र तो प्रदेश की सरकार को गरीबों के कल्याण के लिए पैसे भेजती है, लेकिन अखिलेश सरकार उन्हें गरीबों पर खर्च नहीं करती है.
राहुल ने भोजन के अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि अब कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा, जरूरत सिर्फ इस बात की है कि इस योजना को लागू किया जाये.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया जिले में भी आजदो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने दी.
उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश कांग्रेस की गुजारिश पर राहुल इन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल ने अलीगढ और रामपुर में भी दो जनसभाओं को संबोधित किया था.