नयी दिल्ली:आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में फासीवाद हावी हो रहा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि लोकतंत्र में आप किसी को चुनाव में हरा सकते हैं मगर यह कहना कि चुन-चुन कर साफ करो अलोकतांत्रिक है.
गौरतलब है कि मोदी ने हुंकार रैली के दौरान लोगों से चुन-चुन कर साफ करने की बात की थी. आज नीतीश कुमार दिल्ली में हैं यहां वे गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात करेंगे और उन्हें गांधी मैदान में हुए धमाकों के संबंध में जारी जांच से अवगत करेंगे.