मोदी के 84 दंगें के जवाब में कांग्रेस ने गोधरा कांड का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सिख विरोधी दंगों के मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2002 में गोधरा के बाद हुयी हिंसा के दौरान जिस तरह वह ‘‘राजधर्म भूल गए”, थे, उसी प्रकार 2015 में भी वह घृणा और हिंसा की घटनाओं पर ‘‘अपनी चुनिंदा चुप्पी के जरिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:56 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सिख विरोधी दंगों के मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2002 में गोधरा के बाद हुयी हिंसा के दौरान जिस तरह वह ‘‘राजधर्म भूल गए”, थे, उसी प्रकार 2015 में भी वह घृणा और हिंसा की घटनाओं पर ‘‘अपनी चुनिंदा चुप्पी के जरिए असहिष्णुता के समर्थक बने हैं.” कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय को चुनिंदा रुप से निशाना बनाकर” देश के सामाजिक तानेबाने को ‘‘स्थायी नुकसान” पहुंचाया जा रहा है.

मोदी द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों का मुद्दा उठाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का बयान राजनीति से प्रेरित और शरारतपूर्ण है तथा इसका एकमात्र उद्देश्य 31 सालों बाद जख्मों को कुरेदना है.” ‘‘असहिष्णुता” का मुद्दा उठाने के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने आज बिहार में एक रैली में कहा कि सहिष्णुता पर राजग सरकार को नसीहत देने का ‘‘नाटक” करने के बदले पार्टी को सिख विरोधी दंगों के लिए अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version