शिंदे से मिले नीतीश,विस्फोट की जांच एनआईए को सौंपी गयी

नयी दिल्ली: बिहार सरकार की सिफारिश पर पटना श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी है.केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय में लगभग 30 मिनट की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पटना श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले की जांच एनआईए को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 7:22 PM

नयी दिल्ली: बिहार सरकार की सिफारिश पर पटना श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी है.केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय में लगभग 30 मिनट की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पटना श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी है.’’

मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास हुए विस्फोटों से उत्पन्न हालात और राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी.

शिंदे ने कहा कि नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपने को कहा था. हम मामले की जांच एनआईए को सौंप रहे हैं.

उधर कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने (विस्फोट से जुडे) मुद्दों पर चर्चा की. हमें अपनी आतंकवाद रोधी क्षमताओं को मजबूत करना है क्योंकि बिहार में इस तरह की घटना अब तक देखने को नहीं मिली. हमें केंद्र से सुरक्षाबल और उपकरण दोनों ही चाहिए.’’ उल्लेखनीय है कि बीते रविवार पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए, जिनमें छह लोगों की मौत हो गयी और 80 से अधिक घायल हो गये. बिहार सरकार ने राज्य में आतंकवाद रोधी स्क्वाड :एटीएस: बनाने में भी केंद्र की मदद मांगी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री ने उनकी मांगों पर पूरी गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार को संभावित आतंकी हमले के बारे में कोई विशेष खुफिया जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि पहला विस्फोट पटना जंक्शन के सुलभ शौचालय में हुआ. विस्फोट करने वाला व्यक्ति भाग रहा था, जिसे राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने कई जानकारियां दीं.

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में काफी प्रगति है लेकिन बिहार पुलिस के पास आतंकवादियों का डाटाबेस नहीं है. वह एनआईए के पास है इसलिए बिहार के पुलिस महानिदेशक ने सिफारिश की कि जांच एनआईए को सौंपी जाए और बिहार पुलिस उसमें सहयोग करेगी. इसीलिए हमने तय किया कि मामला एनआईए को सौंपा जाना चाहिए.’’नीतीश कुमार ने माना कि रविवार को जब श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए तो बिहार पुलिस शुरुआत में समझ नहीं पायी कि क्या कुछ हो रहा है.उन्होंने कहा कि दीपावली, छठ और मोहर्रम सहित कई त्यौहार आने वाले हैं, जिनके लिए सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं.मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी मुलाकात की और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठायी.

उन्होंने कहा कि बिहार की मांग पर विचार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने अनुकूल रिपोर्ट नहीं दी है और राज्य सरकार इससे खुश नहीं है. ‘‘लेकिन वित्त मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि बिहार की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.’’ कुमार ने कहा कि रिपोर्ट हालांकि अनुकूल नहीं है लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिहाज से अभी भी काफी गुंजाइश है.

उन्होंने प्रतिकूल रिपोर्ट तैयार करने के लिए योजना आयोग की आलोचना की. कुमार ने कहा कि योजना आयोग के अधिकारी खुद ही अपने विरोधाभास को उजागर कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version