गो- हत्या के लिए मुसलमान नहीं हिंदू जिम्मेवार : गोविंदाचार्य

नयी दिल्ली : पूर्व भाजपा महासचिवगोविंदाचार्य ने देश भर में चल रहे बीफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है. अंग्रेजी दैनिक ‘द हिन्दू’ में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गोहत्या के जिम्मेवार मुसलिम नहीं ,बल्कि हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे में मुसलमानों को गलत रूप से जिम्मेवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:52 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भाजपा महासचिवगोविंदाचार्य ने देश भर में चल रहे बीफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है. अंग्रेजी दैनिक ‘द हिन्दू’ में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गोहत्या के जिम्मेवार मुसलिम नहीं ,बल्कि हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे में मुसलमानों को गलत रूप से जिम्मेवार ठहराया जा रहा है.

गोविंदाचार्य ने इंटरव्यू में कहा इस मुद्दे को जबरदस्ती राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गाय बूचड़खाने तभी पहुंचती है. जब किसान उसे बेचता है. इस प्रकिया में 80 प्रतिशत हिंदू शामिल है.गौरतलब है कि गोविंदाचार्य गो-हत्या के खिलाफ 7 नवंबर से आंदोलन चलाने की योजना बनायी थी. लेकिन इस मुद्दे के राजनीतिकरण होने के बाद उन्होंने आंदोलन नहीं करने का मन बनाया है.गोविंदाचार्य को भाजपा के थिंक टैंक के रूप में जाना जाता था. फिलहाल वो राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं है.
गोविंदाचार्य का बयान ऐसे समय आ रहा है. जब, देश में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर कई साहित्यकार और फिल्मकारों ने पुरस्कार लौटा दिया है.

Next Article

Exit mobile version