शीला ने कहा नहीं चलेगा दिल्ली में मोदी का जादू

नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर हाइप को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि मोदी का दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा की सच्चाई जानती है और भाजपा उन्हें गुमराह नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 8:05 PM

नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर हाइप को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि मोदी का दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा की सच्चाई जानती है और भाजपा उन्हें गुमराह नहीं कर पाएगी. हालांकि शीला ने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि मोदी अगले साल लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित कर पाएंगे या नहीं.

शीला ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मोदी का विधानसभा चुनावों में कोई असर होगा. लेकिन लोकसभा चुनावों के दौरान जब वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो उनका असर क्या होगा, वह तभी पता चलेगा.’’ भाजपा दिल्ली में 15 साल के अंतराल के बाद सत्ता में आने के लिए मोदी की ‘लोकप्रियता’ को भुनाना चाहती है. पार्टी ने शहरभर में होर्डिंग लगाए हैं जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन को मोदी के साथ दिखाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष विभिन्न मुददों पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन मुझे विश्वास है कि दिल्ली के नागरिक गुमराह नहीं होंगे. वे पिछले 15 वर्ष में हमारे प्रदर्शन को जानते हैं.’’मोदी अगले महीने दिल्ली में प्रचार अभियान चला सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version