27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विस्फोट मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार

पटना:रांचीः सुरक्षा एजेंसियों ने पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के दो और संदिग्धों को आज क्रमश: बिहार और झारखंड से गिरफ्तार कर लिया जिससे इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. विस्फोटों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है. इस बीच मुख्य संदिग्ध […]

पटना:रांचीः सुरक्षा एजेंसियों ने पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के दो और संदिग्धों को आज क्रमश: बिहार और झारखंड से गिरफ्तार कर लिया जिससे इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. विस्फोटों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है.

इस बीच मुख्य संदिग्ध एलुन उर्फ तारिक की स्थिति नाजुक है और चिकित्सकों का कहना है कि उसके बचने की संभावना बहुत कम है. इससे गत रविवार को हुए विस्फोटों के मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की जांचकर्ताओं की उम्मीदें धूमिल हुई हैं. इन विस्फोटों में छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पटना विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है जिसकी सिफारिश नीतीश कुमार सरकार ने की थी.पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तारिक जीवन रक्षक प्रणाली पर है. तारिक के मस्तिष्क में छर्रे हैं और उसके बचने की संभावना बहुत कम है. पटना पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी इम्तियाज अंसारी के एक सहयोगी अरशद अंसारी को आज औपचारिक रुप से गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें