मुजफ्फरनगर हिंसा:शिंदे ने कहा,राज्य सरकार की रिपोर्ट का है इंतजार

मुजफ्फरनगर :मुजफ्फनगर में आज फिर हुई हिंसा के बारे में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हमें राज्य सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है ,अगर राज्य सरकार मांगेगी, तो केंद्र उन्हें अतिरिक्त बल उपलब्ध करायेगी. इस हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जो लोग भी प्रदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 11:44 PM

मुजफ्फरनगर :मुजफ्फनगर में आज फिर हुई हिंसा के बारे में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हमें राज्य सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है ,अगर राज्य सरकार मांगेगी, तो केंद्र उन्हें अतिरिक्त बल उपलब्ध करायेगी. इस हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जो लोग भी प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाडने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

जिले के तनावग्रस्त इलाके में अर्धसैनिक बल गश्त लगा रहे हैं.

जिले के बुढाना गांव में कल रात भड़की ताजा सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोग मारे गए.

इससे पहले इसी जिले में पिछले महीने हुए सांप्रदायिक दंगों में 62 लोगों की मौत हुई थी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एम सिंह ने बताया कि बुढाना पुलिस स्टेशन में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज ने कल बताया था कि मुहम्मदपुर रायसिंह गांव में दो समुदाय के सदस्यों के बीच हुए संघर्ष में अफरोज (20 ), मेहरबान( 21 )और अजमल( 22 )की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

सूत्रों ने बताया कि ये पीड़ित हालिया दंगों के बाद से राहत शिविरों में रह रहे थे.

Next Article

Exit mobile version