शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर, उनका मन सदा पाक में रहता है : कैलाश विजयवर्गीय
नयी दिल्ली : देश भर में पहले से ही चल रहे असहिष्णुता को लेकर बहस के बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान पर जमकर हमला बोला है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहाँ करोड़ो कमाती है […]
नयी दिल्ली : देश भर में पहले से ही चल रहे असहिष्णुता को लेकर बहस के बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान पर जमकर हमला बोला है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहाँ करोड़ो कमाती है पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या?
शाहरुख़ खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है। उनकी फिल्मों यहाँ करोड़ो कमाती है पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है 1/5
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 3, 2015
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत संयुक्त-राष्ट्र का स्थायी सदस्य बनने को है, पाक समेत सभी भारत विरोधी ताकते इसके विरुद्ध षड्यंत्र रच रही है. भारत मे असहिष्णुता का माहौल बनाना षडयंत्र का हिस्सा है. शाहरुख़ ने ‘असहिष्णुता का राग’ पाक व भारत विरोधी ताकतों के सुर में सुर मिलाना है.जब 1993 में बॉम्बे में सेकड़ों लोग मारे गये तब शाहरुख़ खान कहाँ थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख़ कहाँ थे? आज सारी दुनिया भारत व उसके नेतृत्व का मान कर रही है, ऐसे में यहाँ असहिष्णुता बढ़ने की बात करना, दुनिया के समक्ष भारत को कमजोर करना होगा.