प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले घाटी में सुरक्षा बढ़ायी गयी
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां की यात्रा के चार दिन पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रधानमंत्री का यहां एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के स्थान शेर..ए..कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम को वस्तुत: किले में तब्दील कर दिया गया […]
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां की यात्रा के चार दिन पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रधानमंत्री का यहां एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के स्थान शेर..ए..कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम को वस्तुत: किले में तब्दील कर दिया गया है तथा इसकी सुरक्षा के लिए आसपास बडी संख्या में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इसी हफ्ते होने वाली यात्रा के मद्देनजर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेडियम तथा आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है. मोदी का सात नवंबर को यह एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके अलावा वह रामबन जिले में 450 मेगावाट क्षमता की बगलीहार चरण दो बिजली परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा हथियार या विस्फोटक लाए जाने के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए शहर में अन्य जिलों से आने वाली गाडियों की जांच शुरु कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में आयोजनस्थल के आसपास सुरक्षा और कडी कर दी जाएगी. स्टेडियम के आसपास उंची इमारतों के उपर भी निशानेबाजों को तैनात किया जाएगा और खुफिया विभाग के अधिकारी संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे.
अलगाववादी समूहों ने प्रधानमंत्री की रैली के समानांतर ‘‘टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर” के मैदान में एक रैली का आह्वान किया है जो क्रिकेट स्टेडियम के पास ही है. अधिकारियों ने उनकी योजना को नाकाम करने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है. कई शीर्ष अलगाववादी नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है वहीं सैयद अली शाह गिलानी सहित कुछ नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया है.