भारत में बंद हो गई आम आदमी की ‘एक्टिंग की दुकान’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम्स
15 जून को पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुए भारत चीन फेस ऑफ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत-चीन बॉर्डर पर मौजूदा तनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका दे दिया है. केंद्र सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, लाइकी, वी मेट, वॉल्ट हाइड समेत 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया है. ये खबर काफी दिन से आ रही थी कि भारत चीनी एप को बैन करने वाला है, पर इस पर संशय बना हुआ था, इस संशय पर विराम लगाते हुए आज भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि 59 चाइनीज ऐप को पूरी तरह से देश में प्रतिबंधित किया जा रहा है.
15 जून को पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुए भारत चीन फेस ऑफ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत-चीन बॉर्डर पर मौजूदा तनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका दे दिया है. केंद्र सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, लाइकी, वी मेट, वॉल्ट हाइड समेत 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया है. ये खबर काफी दिन से आ रही थी कि भारत चीनी एप को बैन करने वाला है, पर इस पर संशय बना हुआ था, इस संशय पर विराम लगाते हुए आज भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि 59 चाइनीज ऐप को पूरी तरह से देश में प्रतिबंधित किया जा रहा है.
इस फैसले पर सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, सुरक्षा और लोगों की संप्रुभता और अखंडता के लिए हानिकारक है.’ सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन-मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं. इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप ‘‘उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.” बयान में कहा गया, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.”
Government bans 59 mostly Chinese mobile apps, including TikTok, terming them prejudicial to sovereignty, integrity, defence of India
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2020
गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी। बयान में कहा गया है, ‘‘इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ एप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है.”
लोगों ने भी चीनी ऐप को बैन करने को लेकर सोशल साइट पर कई तरह का अभियान चलाया था. 59 चीनी ऐप को बैन होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने फिल्म बाहुबली-2 की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, उत्सव की तैयारी शुरू करो.
When Indian Govt. banned #TikTok but not PUBG*😂 🙈
Me and bois: pic.twitter.com/BazekRUXLq
— DOPE (@Antic_piece) June 29, 2020
एक यूजर ने शेयर किया है डिलीट बटन दबाओ.
https://twitter.com/Faltu_username/status/1277637398390697992
एक यूजर ने लिखा है, इतना मजा क्यों आ रहा है
#TikTok and 59 other apps banned by govt.
le me and my bois rn :- pic.twitter.com/D0FFJV7v1K
— गौरव सोनी (@gvsni) June 29, 2020
एक यूजर ने लिखा है मेरी एक्टिंग की दुकान बंद हो रही है
*Government banned #TikTok in india*
Chapri tiktokers: pic.twitter.com/WayhDXCjv4
— Rasgulla ❤️ (@hey_rasgulla) June 29, 2020
#Tiktok banned by Indian govt.
Meanwhile Tiktokeers: pic.twitter.com/ZaQC2dOeOi
— Shivanshu Bhardwaj (@ShivaBhar) June 29, 2020
एक यूजर ने कुछ यूं किया शेयर
India's air & oceans are healing. The birds are chirping. Tiktok was the virus#RIPTiktok pic.twitter.com/XyjSU2aaqp
— Haroon (@WhyHaroon) June 30, 2020
एक यूजर ने शेयर की है ये तस्वीर
https://twitter.com/Joshi_vedant_/status/1277960599536689153