शाहरुख खान को आतंकी ”हाफिज सईद” ने बुलाया PAK
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को पाकिस्तान आने का ऑफर किया है. हाफिज ने ट्विटर के माध्यम से शाहरुख को कहा है कि भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं. हाफिज सईद ने ये बयान भारत में शाहरूख खान […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को पाकिस्तान आने का ऑफर किया है. हाफिज ने ट्विटर के माध्यम से शाहरुख को कहा है कि भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं. हाफिज सईद ने ये बयान भारत में शाहरूख खान पर बीजेपी नेताओं के हमले के बाद दिया. आपको बता दें कि साहित्यकार, इतिहासकार और वैज्ञानिकों के बाद हाल ही में अभिनेता शाहरूख खान ने भी कहा था कि लगता है कि देश में माहौल बिगड़ता जा रहा है.
जिसके बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अभिनेता शाहरूख खान पर विवादास्पद ट्वीट करते हुए कहा था कि शाहरूख देशद्रोही हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एवं विवादास्पद हिंदुवादी नेता साध्वी प्राची ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर उनकी ‘‘घोर असहिष्णुता’ को लेकर की गई टिप्पणी के लिए लेकर मंगलवार को तीखा हमला बोला और उन्हें ‘‘राष्ट्रविरोधी’ और ‘‘पाकिस्तानी एजेंट’ करार दिया.
भाजपा महासचिव एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शाहरुख यद्यपि भारत में रहते हैं लेकिन उनका ‘‘मन’ पाकितान में रहता है. एक दिन पहले ही अभिनेता ने ‘असहिष्णुता के माहौल’ के खिलाफ विरोध में अपनी आवाज जोडते हुए कहा था कि देश में ‘‘घोर असहिष्णुता’ है. विजयवर्गीय और साध्वी प्राची की ओर से यह टिप्पणी हाल के सप्ताह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से यह आह्वान किये जाने के बावजूद आयी है कि पार्टीजनों को असंवेदनशील बयानों से बचना चाहिए. विजयवर्गीय बिहार चुनाव के लिए पार्टी के रणनीतिकारों में से एक हैं.