आरएसएस में खाकी पेंट की जगह ले सकता है ट्राउजर

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शाखाओं में पहने जाना वाला यूनिफार्म में बदलाव ला सकता है. रांची में आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी. गौरतलब है कि संघ के स्वयंसेवक शाखाओं में खाकी रंग का हाफपैंट पहनकर जाते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में हुई बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 3:48 PM

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शाखाओं में पहने जाना वाला यूनिफार्म में बदलाव ला सकता है. रांची में आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी.

गौरतलब है कि संघ के स्वयंसेवक शाखाओं में खाकी रंग का हाफपैंट पहनकर जाते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में हुई बैठक में संघ के पदाधिकारियों के सामने कुछ स्वयंसेवकों ने ट्राउजर पहनकर इसे प्रदर्शित भी किया. सूत्रों के अनुसार ड्रेस कोड में बदलाव लाने का अंतिम निर्णय अगले साल नागपुर में हो रहे प्रतिनिधीमंडल की बैठक में लिया जायेगा.

संघ की स्थापना 1925 को हुई.शुरुआत की दस सालों में स्वयंसेवकों की ड्रेस पूरी तरह से खाकी थी. 1940 में पहली बार सफेद ड्रेस लागू की गयी. संघ के कई पदाधिकारियों ने ड्रेस में हो रहे नये बदलाव का विरोध कर रहे हैं. लेकिन कई पदाधिकारियों का मानना है कि वक्त के साथ ड्रेस में बदलाव लाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version