छोटा राजन की हिरासत पर फैसला केंद्र से विचार विमर्श के बाद : फडणवीस

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई लाए जाने को लेकर दावे करते आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज कहा कि केंद्र सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद उसकी हिरासत को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने विश्व व्यापार मंच द्वारा आयोजित एक बैठक से इतर कहा, ‘‘इस समय केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:43 PM

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई लाए जाने को लेकर दावे करते आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज कहा कि केंद्र सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद उसकी हिरासत को लेकर फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने विश्व व्यापार मंच द्वारा आयोजित एक बैठक से इतर कहा, ‘‘इस समय केंद्र सरकार उसकी स्वदेश वापसी का इंतजाम करा रही है और इसके बाद हम फैसला लेंगे. मुझे लगता है कि अपनी रणनीति का खुलासा करने का यह सही समय नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी.” मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि क्या इंडोनेशिया के बाली से राजन को भारत भेजे जाने के बाद क्या महाराष्ट्र सरकार उसकी हिरासत मांगेगी.

फडणवीस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक बडा मामला है, काफी संवेदनशील है. इसलिए ऐसे मामले में हमें हर समय सार्वजनिक रुप से नहीं बोलना चाहिए.” मामले के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजन की जान पर खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस को इतनी जल्दी राजन की हिरासत देने में अनिच्छा दिखायी है.

उन खबरों की बाबत पूछे जाने पर कि क्या राजन को मुंबई पुलिस के हवाले करने में विश्वास की कमी का मुद्दा है, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विश्वास की कोई कमी नहीं है.” फडणवीस ने कल कहा था कि ‘छोटा राजन को मुंबई लाया जाएगा’ और उसे यहां वापस लाने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version