असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार : नायडू
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार असहिष्णुता के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ भाजपा के कुछ नेताओं के विवादित बयान को खारिज कर दिया. नायडू ने कहा, ‘‘किसी को भी ऐसी […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार असहिष्णुता के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ भाजपा के कुछ नेताओं के विवादित बयान को खारिज कर दिया.
नायडू ने कहा, ‘‘किसी को भी ऐसी निरर्थक बातें नहीं करनी चाहिए. कर्नाटक में एक स्थानीय पदाधिकारी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से निंदनीय है, अगर उन्होंने मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार ऐसा बयान दिया है. पार्टी शाहरुख खान के खिलाफ एक पदाधिकारी द्वारा की गयी टिप्पणी को भी स्वीकार नहीं करती.”
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कल यह ट्वीट कर विवाद पैदा कर दिया था कि शाहरुख खान की ‘‘आत्मा” पाकिस्तान में है हालांकि वह रहते भारत में हैं. इस मुद्दे पर हुयी आलोचना के बाद आज उन्होंने अपना ट्वीट वापस ले लिया. कर्नाटक में भाजपा के एक नेता ने गोमांस खाने को लेकर मुख्यमंत्री का सिर काटने की धमकी दे दी थी.
‘‘बढ़ती असहिष्णुता” के खिलाफ कांग्रेस, कलाकारों, वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उनका आंदोलन लोगों द्वारा दिए गए जनादेश के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, अगर विपक्ष संसद चलने देती है.