मुजफ्फरनगर हिंसा: राजनाथ का आरोप,दोषियों पर कार्रवाई होती, तो दोबारा ऐसा नहीं होता
नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मुजफ्फरनगर में पहले हुए दंगे के दोषियों के विरुद्ध उत्तरप्रदेश सरकार ने अगर बिना भेदभाव के कड़ी कार्रवाई की होती तो कल वहां फिर से ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हुई होती. मुजफ्फरनगर के दंगों के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मुजफ्फरनगर में पहले हुए दंगे के दोषियों के विरुद्ध उत्तरप्रदेश सरकार ने अगर बिना भेदभाव के कड़ी कार्रवाई की होती तो कल वहां फिर से ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हुई होती.
मुजफ्फरनगर के दंगों के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए राज्य में साम्प्रदायिक मौहाल बिगाड़ने के लगाए जा रहे आरोपों पर सिंह ने कहा कि दोषारोपण के खेल से स्थिति और खराब ही होगी. उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि वह समाज के सभी वर्गो का विश्वास जीतने का प्रयास करे.
सिंह ने कहा, गड़बड़ी तब होती है जब ऐसी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का राजनीतिकरण किया जाता है. इससे हालात और ज्यादा बिगड़ते हैं. मेरा मानना है कि अगर पहले हुई हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई होती तो ऐसी घटना दोबारा नहीं होती. उन्होंने कहा, अगर न्यायोचित और निष्पक्ष कार्रवाई की गई होती, तो हिंसा की नयी घटना देखने को नहीं मिलती. उत्तरप्रदेश सरकार को यह समझना चाहिए.