आईएएस एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
नयी दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस)अधिकारियों के एसोसिएशन ने आज उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें नौकरशाहों के लिए तय कार्यकाल सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया है.करीब 4700 सदस्यों वाले एसोसिएशन ने कहा कि ऐसा होने से बेहतर शासन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन के सचिव संजय आर बी […]
नयी दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस)अधिकारियों के एसोसिएशन ने आज उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें नौकरशाहों के लिए तय कार्यकाल सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया है.करीब 4700 सदस्यों वाले एसोसिएशन ने कहा कि ऐसा होने से बेहतर शासन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन के सचिव संजय आर बी रेड्डी ने कहा, ‘‘ हम फैसले का समर्थन करते हैं. यह हमारे रुख को उचित ठहराता है. इससे देशभर में बेहतर शासन में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा कि फैसले का पूरी तरह से कार्यान्वयन किया जाना चाहिए.
भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) एसोसिएशन ने भी उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का समर्थन किया.एसोसिएशन के अध्यक्ष ए आर चड्ढा ने कहा कि हम फैसले का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि यह अच्छा फैसला है और इससे मनमाने ढंग से स्थानांतरण एवं निलंबन पर रोक लग सकेगी.
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि नौकरशाहों को राजनीतिक आकाओं द्वारा दिए जाने वाले मौखिक आदेशों पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. न्यायालय ने इसके साथ ही नौकरशाहों के आए दिन होने वाले तबादलों की परंपरा को खत्म करने और उन्हें राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाने के लिए उनका तय कार्यकाल सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है.