नयी दिल्ली: सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत पर भाजपा और कांग्रेस में बढ़ती बहस के बीच केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने आज आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी इस मामले पर सस्ती राजनीति कर रही है.
नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा आधी-अधूरी पार्टी है. माफ करना लेकिन वे जल्दीबाजी करते हैं. प्रधानमंत्री ने यह विषय उठाया था कि सरदार पटेल धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति थे। लौह पुरष के तौर पर उन्होंने काम किया है. और सरकार पटेल तथा नेहरु के बीच कोई मतभेद नहीं थे। उनके बीच तालमेल था। भाजपा राजनीति करने की कोशिश कर रही है. वह सस्ती राजनीति कर रही है.’’ नारायणसामी सरदार पटेल को लेकर प्रधानमंत्री पद के लिये भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दावों और जवाब में कांग्रेस नेताओं के विचारों पर पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे.