किफायती 5 सितारा होटलों के मामले में दिल्ली सबसे आगे

मुंबई: विश्व में कम कीमत में अधिक सुविधाएं देने वाले 5 सितारा होटलों के मामले में दिल्ली शीर्ष पर है जहां 2015 की पहली छमाही में भारतीय यात्रियों को 9,433 रपये प्रति रात्रि पर ठहरने की सुविधा की पेशकश की गई. होटल्स डाट काम की नवीनतम होटल प्राइस इंडेक्स (एचपीआई)रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:52 PM

मुंबई: विश्व में कम कीमत में अधिक सुविधाएं देने वाले 5 सितारा होटलों के मामले में दिल्ली शीर्ष पर है जहां 2015 की पहली छमाही में भारतीय यात्रियों को 9,433 रपये प्रति रात्रि पर ठहरने की सुविधा की पेशकश की गई.

होटल्स डाट काम की नवीनतम होटल प्राइस इंडेक्स (एचपीआई)रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के बाद मुंबई दूसरे पायदान पर रहा जहां पांच सितारा होटलों में रोज का औसत किराया 9,638 रपये रहा. एचपीआई होटल के किराए को लेकर एक नियमित रिपोर्ट पेश करता है जिसमें किराए में उतार..चढाव पर पैनी नजर रखी जाती है. साथ ही इसमें ऐसे किराए के पीछे की वजह की भी पडताल की जाती है.
जर्मनी की राजधानी बर्लिन 10,316 रुपये प्रति रात के किराए के साथ तीसरा सबसे अच्छा गंतव्य रहा, जबकि तुर्की में इस्तांबुल 10,812 रपये प्रति रात के किराए के साथ चौथे पायदान पर रहा.चार सितारा होटलों के किराए के मामले में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता ने 5,662 रुपये प्रति रात के किराए की पेशकश की और वह पहले पायदान पर रहा, जबकि 5,884 रुपये प्रति रात के साथ दिल्ली दूसरे पायदान पर रहा.

Next Article

Exit mobile version