profilePicture

प्रधानमंत्री से समय मांगा जगन ने

हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के लिए समय मांगा ताकि उन्हें राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों को और खासतौर पर किसानों को हुए नुकसान के बारे में बताया जाए. पार्टी ने आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि जगन सांसदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 7:47 PM

हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के लिए समय मांगा ताकि उन्हें राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों को और खासतौर पर किसानों को हुए नुकसान के बारे में बताया जाए.

पार्टी ने आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि जगन सांसदों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं.

विज्ञप्ति के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की नवंबर के पहले सप्ताह में हैदराबाद की निर्धारित यात्र के दौरान उनसे भी मुलाकात के लिए समय मांगा है.

आंध्र प्रदेश के अनेक जिलों में गत मंगलवार तक हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. इसके चलते 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 11 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसल बर्बाद हो गयी.

Next Article

Exit mobile version