नयी दिल्ली : विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में आज 4.5 प्रतिशत की कटौती की गयी. पिछले करीब छह महीने में यह पहला मौका है जब एटीएफ के दाम में कमी की गयी है.
इससे पहले, जून से लगातार पांच बार दाम बढ़ाये जाने से एटीएफ की कीमत रिकार्ड 77,089.42 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गयी थी. रुपये की विनिमय दर में गिरावट के कारण आयात महंगा होने से एटीएफ के दाम बढ़ाये गये थे. हालांकि पिछले महीने रुपये की विनिमय दर में मजबूत से आयात की लागत को कम करने में मदद मिली. परिणामस्वरुप कीमतों में कटौती की गयी.
आज की कटौती के बाद मुंबई में विमान ईंधन का भाव कल से 76,035.89 रुपये प्रति किलोलीटर होगा जो फिलहाल 79,716.05 रुपये प्रति किलोलीटर है. स्थानीय कर या वैट अलग-अलग होने से विभिन्न हवाई अड्डों पर एटीएफ की दर अलग-अलग होती है.