जम्मू : नेशनल सिख फ्रंट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कथित तौर पर शामिल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की.
संगठन के प्रमुख एस वरींदरजीत सिंह की अगुवाई में लोगों ने यहां के दिगियाना इलाके में प्रदर्शन किया. सिंह ने कहा, ‘‘यह धारणा पूरी तरह गलत नहीं है कि दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने में सरकार ने प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से भूमिका निभाई. हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील करते हैं.’’