10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने की पिटाई, वीडियो वाइरल

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने उपनगरीय अंधेरी थाने में एक पुरुष और एक महिला की कथित तौर पर थाने के भीतर पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो क्लिप आज सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद इस घटना की जांच का आदेश दिया. यह घटना एक नवंबर की रात को हुई थी . दोनों […]

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने उपनगरीय अंधेरी थाने में एक पुरुष और एक महिला की कथित तौर पर थाने के भीतर पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो क्लिप आज सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद इस घटना की जांच का आदेश दिया.
यह घटना एक नवंबर की रात को हुई थी . दोनों उपनगरीय मलाड में एक कॉल सेंटर में काम करते हैं. गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने से कहा, ‘‘डीसीपी, जोन 10 विनायक देशमुख से कहा गया है कि वह इस बात की जांच करें कि क्या पुलिसकर्मियों ने बल का प्रयोग किया, जो नियमों के खिलाफ है.’ उन्होंने कहा कि क्लिप दो से तीन दिन पुरानी है.
जोडे को वीडियो में अंधेरी थाने के सामने नशे की हालत में झगडते देखा गया. वे एक ही कार्यालय में काम करते हैं. उन्हें थाने में लाया गया और पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच की.मंत्री ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट दर्शाती है कि महिला और उस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी.पाटिल ने बताया कि दोनो अलग-अलग बैठे थे लेकिन लडकी ने अचानक चिल्लाना और अजीब हरकतें करनी शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि डीसीपी से कहा गया है कि वह इस बात की जांच करें कि दोनों की कथित तौर पर पिटाई करने के दौरान पुलिस ने क्या ज्यादती की.
अंधेरी पुलिस ने हालांकि दावा किया कि दोनों नशे की हालत में थे और एक नवंबर की रात को अंधेरी मेट्रो स्टेशन के निकट एक-दूसरे से लड रहे थे. अंधेरी थाना के वरिष्ठ निरीक्षक नंदकुमार धूमल ने कहा, ‘‘दोनों को थाने में लाया गया, लेकिन दोनों ने फिर से झगडा शुरु कर दिया. पुलिस ने उन्हें सिर्फ अलग करने का अपना कर्तव्य निभाया.’
धूमल ने कहा कि वह व्यक्ति महिला को पकडने का प्रयास कर रहा था और पुलिस उसे रोकने का प्रयास कर रही थी. इस क्षण को वीडियो में कैद कर लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसे पुलिस बल की छवि को धूमिल करने की मंशा से रिकॉर्ड किया गया.डीसीपी देशमुख ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पुलिस के एक मुखबिर ने इस वीडियो को शूट किया.इंस्पेक्टर धूमल ने कहा कि जांच शुरु कर दी गई है और दोनों के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है. सिर्फ उनका बयान दर्ज कर लिया गया है.
धूमल ने कहा कि दोनों के माता-पिता को थाने में बुलाया गया और चेतावनी देकर बाद में छोड दिया गया. महिला उपनगरीय नालासोपारा की रहने वाली है जबकि वह व्यक्ति दक्षिण-मध्य मुंबई के बायकुला में रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें