निकाय चुनाव से पहले गुजरात पहुंचे अमित शाह

अहमदाबाद : बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में 22 और 29 नवम्बर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य पहुंच गए हैं. गुजरात भाजपा मीडिया संयोजक हर्षद पटेल ने कहा, ‘‘यहां की नारणपुरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह कल राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:34 PM

अहमदाबाद : बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में 22 और 29 नवम्बर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य पहुंच गए हैं. गुजरात भाजपा मीडिया संयोजक हर्षद पटेल ने कहा, ‘‘यहां की नारणपुरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह कल राज्य पहुंचे और अहमदाबाद आने से पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा की.’

शाह की मौजूदगी महत्व रखती है क्योंकि गुजरात भाजपा संसदीय बोर्ड ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी)के साथ ही राज्य में पांच अन्य नगर निगमों के लिए 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित कर दी है. भाजपा के कई स्थानीय नेता और पार्षद शाह से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

यद्यपि स्थानीय नेताओं ने कहा कि शाह का दौरा ‘‘पूर्व निर्धारित’ नहीं है. अहमदाबाद के लिए भाजपा मीडिया संयोजक हेमंत भट ने कहा, ‘‘अमित शाह यहां पर एक निजी दौरे पर आये हैं. स्थानीय निकाय चुनाव का इससे कोई लेना देना नहीं है. यद्यपि चूंकि वह शहर में हैं, स्वाभाविक है कि हमारे पार्टी के नेता उनसे मुलाकात करेंगे क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं.’
शाह से मुलाकात करने वाले नेताओं में शहर के एलिसब्रिज सीट से भाजपा के विधायक राकेश शाह भी शामिल थे जिन्हें शाह का नजदीकी माना जाता है. मुलाकात के बाद विधायक ने कहा कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता टिकट आवंटन से प्रसन्न नहीं हैं. राकेश शाह ने कहा, ‘‘हमारे कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट आवंटन को लेकर असंतोष जताया है. लेकिन यह कोई बडा मुद्दा नहीं है. मैंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और इस बारे में अपने नेताओं को अवगत कराया।’

Next Article

Exit mobile version