छोटा राजन को जल्द ही भारत लाया जायेगा : राजनाथ

नयी दिल्ली : इंडोनेशिया में ज्यवामुखी से उत्सर्जन के कारण वातावरण में राख और धुंआ फैलने के कारण छोटा राजन के प्रत्यर्पण में देरी के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि इस अंडरवर्ल्ड सरगना को जल्द ही भारत लाया जायेगा. राजनाथ ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छोटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 3:29 PM

नयी दिल्ली : इंडोनेशिया में ज्यवामुखी से उत्सर्जन के कारण वातावरण में राख और धुंआ फैलने के कारण छोटा राजन के प्रत्यर्पण में देरी के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि इस अंडरवर्ल्ड सरगना को जल्द ही भारत लाया जायेगा. राजनाथ ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छोटा राजन जल्द ही लाया जायेगा. वह जल्द ही आयेगा.”

गृह मंत्री से पूछा गया था कि इस वांछित अपराधी छोटा राजन को कब भारत लाया जायेगा. भारत ने छोटा राजन के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है जिसे 25 अक्तूबर को बाली में गिरफ्तार किया गया था. भारतीय पुलिस ने इस बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया था कि किस प्रकार से वह भारत में वांछित है.

हालांकि, छोटा राजन के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया उस समय टालनी पडी जब बाली के पास ही स्थित एक ज्वालामुखी से उत्सर्जन शुरु हो गया. माउंट रिंजानी से उत्सर्जन के कारण काफी मात्रा राख निकलने के कारण गुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बंद करना पडा था. छोटा राजन अभी देनपसार में हिरासत में है.

भारतीय एजेंसियों उसे जल्द से जल्द प्रत्यर्पण को उत्सुक हैं. उसे आस्ट्रेलियाई अधिकारियों से सुराग मिलने पर गिरफ्तार किया गया था. वह 75 से अधिक मामलों में वांछित है.

Next Article

Exit mobile version