कांग्रेस व बीजेपी को टक्कर देगी आप!

नयी दिल्ली : देश के जानी-मानी रिसर्च संस्थान सीएसडीएस के चुनाव पूर्व सर्वे की मानें तो आठ दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे देख कर देश के बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित हैरत में पड़ जायेंगे. महज 11 महीने पुरानी आम आदमी पार्टी इस बार 19 से 25 सीटें लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का बोरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 8:54 AM

नयी दिल्ली : देश के जानी-मानी रिसर्च संस्थान सीएसडीएस के चुनाव पूर्व सर्वे की मानें तो आठ दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे देख कर देश के बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित हैरत में पड़ जायेंगे. महज 11 महीने पुरानी आम आदमी पार्टी इस बार 19 से 25 सीटें लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का बोरिया बिस्तर समेट सकती है. आइबीएन7-सीएनएन और द वीक के लिए किये गये इस सर्वे के मुताबिक, 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा इस बार त्रिशंकु होने जा रही है.

अरविंद केजरीवाल की नयी नवेली आम आदमी पार्टी वोट बटोरने के मामले में दूसरे नंबर पर रह सकती है. सर्वे की मानें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 29 फीसदी, आप को 28 फीसदी और कांग्रेस को 27 फीसदी वोट मिलेंगे. अगर इन वोटों को सीटों में बदला जाये, तो बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिल सकती हैं.

जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को 19 से 25 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी साफ है कि शीला दीक्षित सरकार का सूपड़ा साफ हो जायेगा, पर बहुमत किसी को नहीं मिलेगा. अन्य के खाते में दो सीटें जाती दिख रही हैं.

– कौन बने मुख्यमंत्री?

* अरविंद केजरीवाल: 43 फीसदी

* शीला दीक्षित: 24 फीसदी

* विजय गोयल : 19 फीसदी

* कह नहीं सकते: 14 फीसदी

(सर्वे के वक्त हर्ष वर्धन नहीं थे उम्मीदवार)

Next Article

Exit mobile version