CBI कस्टडी में छोटा राजन से हो रही है पूछताछ, कर सकता है कई बड़े खुलासे

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 27 साल बाद भारत लाने में कामयाबी मिल गयी है. इधर भारत आने के साथ ही सीबीआई ने उसे अपने कस्‍टडी में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. राजन की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. इधर राजन मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:31 AM

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 27 साल बाद भारत लाने में कामयाबी मिल गयी है. इधर भारत आने के साथ ही सीबीआई ने उसे अपने कस्‍टडी में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. राजन की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. इधर राजन मामले को लेकर सीबीआई अधिकारियों की एक टीम मुंबई पुलिस आयुक्त अहमद जावेद से मुलाकात करने शहर पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

सूत्रों ने बताया कि क्राफोर्ड मार्केट स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीबीआई अधिकारी मामलों के दस्तावेजों और राजन से संबंधित अन्य सामग्री से जुडे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने के लिए पुलिस में अपने समकक्ष वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. ये दस्तावेज स्थानीय पुलिस के पास हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर पुलिस सभी मामलों में राजन के खिलाफ एकत्रित सभी संबंधित दस्तावेजों, सामग्रियों, सबूतों को सीबीआई को सौंपेगी.’ अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार 55 वर्षीय डॉन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को भेज चुकी है, इसलिए उससे पूछताछ करने में शहर पुलिस की कोई भूमिका नहीं रहेगी.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगर एजेंसी मामलों की पेचदगी को देखते हुए चाहेगी तो स्थानीय पुलिस उसकी मदद करेगी चूंकि स्थानीय पुलिसकर्मियों को शहर की भौगोलिक स्थिति और राजन के अपराध तंत्र के बारे में पुख्ता जानकारी है.

कल राजन की वापसी से पहले महाराष्ट्र सरकार ने राजन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी. राजन को कल इंडोनेशिया से निर्वासित किया गया था. उसे सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व में एक संयुक्त दल आज तड़के सुबह इंडोनेशिया से लेकर दिल्ली पहुंचा.

इंडोनेशिया में गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को लेकर भारतीय जांच एजेंसियां आज सुबह दिल्‍ली पहुंची जिसके बाद सुबह 6 बजे सीबीआई मुख्‍यालय लाया गया. सीबीआई ने छोटा राजन के गिरफ्तारी के संदर्भ में बयान जारी करते हुए कहा कि ‘छोटा राजन को सफलतापूर्वक भारत लाया गया, वह फिलहाल सीबीआई और इंटरपोल की कस्टडी में है. कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं’

राजन को विशेष विमान के जरिए इंडोनेशिया से दिल्‍ली लाया गया. यह विमान ने सुबह 5.20 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में उतरा. विमान के लैंडिंग के दौरान वहां दिल्‍ली पुलिस और सीबीआई के अधिकारी मौजूद थी. एयरपोर्ट की सुरक्षा बहुत कड़ी रखी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि राजन को डॉन दाऊद इब्राहीम से जान का खतरा बताया जा रहा है. राजन को 25 स्‍वात कमांडों की कड़ी निगरानी में सीबीआई मुख्‍यालय के अंदर लाया गया जबकि यहां के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई है.

इससे पहले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को गुरूवार को भारत के लिए निर्वासित कर दिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि गत 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने के बाद गिरफ्तार किये गये 55 वर्षीय राजन को लेकर विशेष विमान ने नगुरा राय अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा दस बजे (भारतीय समयानुसार शाम पौने आठ बजे) उड़ान भरी.

छोटा राजन के भारत पहुंचने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने उससे जुडे सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने की अचानक घोषणा कर दी क्योंकि एजेंसी को इस तरह के मामलों से निपटने में विशेषज्ञता प्राप्त है. अपनी गिरफ्तारी के बाद राजन ने उसे मुंबई की एक जेल में रखे जाने की योजनाओं पर आपत्ति जताई थी और आशंका जताई थी कि उसका कट्टर दुश्मन तथा भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवाद दाउद इब्राहिम उसे वहां निशाना बना सकता है.

आपको बता दें कि राजन की भारत रवानगी एक दिन टल गयी थी क्योंकि पास के एक ज्वालामुखी में विस्फोट से राख निकलने की वजह से बाली हवाईअड्डे पर परिचालन बंद कर दिया गया था. मुंबई पुलिस ने राजन के खिलाफ करीब 70 मामले दर्ज कर रखे हैं जिनमें हत्या के 20 मामले, आतंकवाद और विध्वंसक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत चार मामले और मकोका कानून के तहत 20 मामले शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version