तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
इम्फाल : तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर सरकार पर निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा करने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है.तृणमूल की राज्य इकाई की अध्यक्ष किम गांगटे ने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण बेकसूर नागरिकों को समस्याओं का […]
इम्फाल : तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर सरकार पर निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा करने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है.तृणमूल की राज्य इकाई की अध्यक्ष किम गांगटे ने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण बेकसूर नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और तकरीबन हर रोज एक या दो लोग उग्रवाद संबंधी घटनाओं में मारे जाते हैं.
किम ने मौजूदा स्थिति पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र का शासन लागू करने से कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती है. तृणमूल नेता ने कहा कि सरकार ने कहा था कि स्थिति का सामना करने के लिए राज्य के पास पर्याप्त बल नहीं है. किम ने दावा किया कि बलों का कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों के बजाए अन्य कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर के हालात से अनभिज्ञ है और उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.