इम्फाल : इम्फाल में बुधवार को हुए बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि विस्फोट में गंभीर रुप से घायल हुए पांच लोगों में से एक लैशराम राजन की कल रात शिजा निजी अस्पताल में मौत हो गई.
इम्फाल में 30 अक्तूबर को यैशकुल बस अड्डे पर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. सूत्रों ने बताया कि मणिपुर सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है.