22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व सांसद राजैया गिरफ्तार

वारंगल : बहू और तीन पोतों की यहां मौत होने के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व सांसद एस. राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस आयुक्त (हनमकोंडा सब डिवीजन) शोभन कुमार ने कहा, ‘‘राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें एक […]

वारंगल : बहू और तीन पोतों की यहां मौत होने के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व सांसद एस. राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस आयुक्त (हनमकोंडा सब डिवीजन) शोभन कुमार ने कहा, ‘‘राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें एक मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया.” एस सारिका और उसके तीन बच्चे अभिनव (7), जुडवा बच्चे अयान और श्रीयन (3) के झुलसे हुए शव पूर्व सांसद के हनमकोंडा स्थित मकान से बरामद हुए थे.

एस सारिका के माता पिता की शिकायत के बाद पूर्व सांसद, उनकी पत्नी माधवी और बेटे अनिल कुमार के खिलाफ सूबेदारी पुलिस थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था. इन तीनों को कल शाम पुलिस पूछताछ के लिए उनके घर से ले गई थी. उनसे आज भी पूछताछ की गई और पुलिस ने जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. एसीपी ने बताया कि चिकित्सकों ने एक सरकारी अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया है. रिपोर्ट अभी नहीं दी गई है और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का इंतजार है. शव सारिका के मायके वालों को सौंप दिया गया है. इस बीच, एक फारेंसिक विशेषज्ञ डॉ नगा मोहन ने बताया है कि सारिका की पसलियां और अभिनव तथा आयन के पैर टूटे हुए पाए गए. मोहन ने अन्य डॉक्टरों के साथ पोस्टमार्टम किया.

वहीं, सारिका की मां और बहन ने अपना आरोप दोहराया कि सारिका के ससुराल वाले उसकी बेटी और बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं तथा पूर्व सांसद और उनके परिवार ने इरादतन ऐसा किया. गौरतलब है कि सारिका और अनिल दोनों लोग अपनी इंजीनियरिंग की पढाई के दौरान एक दूसरे को प्रेम कर बैठे थे और 2002 में शादी कर ली थी. सारिका ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड दी थी. उसे शुरू में आरोप लगाया था कि उसके पति के विवाहेत्तर संबंध हैं. उसने राजैया के घर के बाहर धरना भी दिया था.

सारिका की शिकायत पर अप्रैल 2014 में बेगमपेट महिला थना में राजैया, माधवी, अनिल और अन्य महिला के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उसने आरोप लगाया था कि उसके पति और ससुराल वाले उसे प्रताडित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें