नशे में टल्ली होकर युवती ने मचाया सड़क पर हंगामा
झांसी : झांसी में पुलिस को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा , जब नशे में धुत एक युवती ने उत्पात मचायी. शहर के बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल में बीच सड़क पर युवती ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया. युवती के इस उत्पात से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना […]
झांसी : झांसी में पुलिस को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा , जब नशे में धुत एक युवती ने उत्पात मचायी. शहर के बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल में बीच सड़क पर युवती ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया. युवती के इस उत्पात से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस बात की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नशे में धुत युवती और उसके प्रेमी को चौकी ले गयी. पुलिस थाना पहुंचने के बाद भी युवती की हरकतें कम नहीं हुई. किसी तरह से पुलिस ने युवती के घरवालों का फोन नम्बर जुगाड़ किया. पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि युवती इटावा में समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता की बेटी है. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस क हाथ -पांव फूल गये.
पुलिस के अनुसार युवती कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ इटावा से भाग कर झांसी आ गयी थी. यहां उसका प्रेमी एक कंपनी में कार्यरत था. दोनों में कोई विवाद हुआ और युवती ने नशा कर हंगामा कर दिया.