शिवसेना ने गुलाम अली को फिर धमकाया, कहा, कुलकर्णी से भी बुरा हाल करेंगे

लखनऊ : शिवसेना ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ महोत्सव के दौरान मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम कराने की स्थिति में आज धमकी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर गुलाम अली का हाल सुधीन्द्र कुलकर्णी जैसा करना चाहती है तो उन्हें बुलाये. शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा, ‘‘सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 3:58 PM

लखनऊ : शिवसेना ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ महोत्सव के दौरान मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम कराने की स्थिति में आज धमकी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर गुलाम अली का हाल सुधीन्द्र कुलकर्णी जैसा करना चाहती है तो उन्हें बुलाये.

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा, ‘‘सीमा पर हमारे जवाने मारे जाएं और हम पाकिस्तानी गायकों से गजल सुनें, ये शिवसेना को मंजूर नहीं. गुलाम अली ने भारत आने के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये थे लेकिन जिस तरह स्थानीय प्रशासन ने मान मनुहार कर उन्हें लखनउ महोत्सव में तीन दिसंबर को कार्यक्रम के लिए राजी किया, उससे साफ पता चलता है कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है और हठधर्मिता पर उतारु है.” उल्लेखनीय है कि शिवसेना के आक्रामक विरोध के चलते गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम रद्द करा दिया गया था.

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के विमोचन के लिए उनके साथ कार्यक्रम में शिरकत करने वाले पूर्व भाजपा नेता सुधीन्द्र कुलकर्णी के चेहरे पर शिवसैनिकों ने कालिख मल दी थी.

Next Article

Exit mobile version