जया ने कहा, डीजल मूल्य वृद्धि वापस हो

चेन्नई : डीजल दर बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जेजयललिता ने केंद्र से इसे वापस लिए जाने की मांग की है.जयललिता ने आज कहा कि डीजल महंगा होने से महंगाई बढ़ेगी और उससे आम लोग प्रभावित होंगे. पेट्रोलिमय उत्पादों के दाम घटाने बढाने के लिए सरकारी तेल कंपनियों को दी गयी छूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 1:27 PM

चेन्नई : डीजल दर बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जेजयललिता ने केंद्र से इसे वापस लिए जाने की मांग की है.जयललिता ने आज कहा कि डीजल महंगा होने से महंगाई बढ़ेगी और उससे आम लोग प्रभावित होंगे.

पेट्रोलिमय उत्पादों के दाम घटाने बढाने के लिए सरकारी तेल कंपनियों को दी गयी छूट भी वापस लिए जाने की मांग की है. तेल कंपनियों ने कल डीजल की दर 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की जबकि पेट्रोल 1.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया गया गया. नई कीमतें आधी रात से प्रभावी हो गयी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईंधन का दाम बढने से लोग उद्वेलित हैं ओर आने वाले आम चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्ववाली यूपीए सरकार को हराने को तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि डीजल की महंगाई के बवाजूद तमिलनाडु में सरकार बसों का किराया नहीं बढ़ाएगी. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए बजट से 500 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया है. पिछले साल 200 करोड़ रुपये दिए गए थे.

Next Article

Exit mobile version