21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात प्रभावित बरहमपुर में जिंदगी लौट रही पटरी पर

बरहमपुर (ओडिशा) : चक्रवात फैलिन और उसके बाद लगातार दो बार आयी बाढ़ के कारण हुई तबाही को पीछे छोड़ते हुए गंजाम जिले के बरहमपुर शहर ने अब सामान्य स्थितियों की ओर धीरे-धीरे लौटना शुरु कर दिया है. दक्षिणी ओडिशा के व्यावसायिक केंद्र में बिजली की बहाली लगभग पूरी तरह हो चुकी है. महापौर के […]

बरहमपुर (ओडिशा) : चक्रवात फैलिन और उसके बाद लगातार दो बार आयी बाढ़ के कारण हुई तबाही को पीछे छोड़ते हुए गंजाम जिले के बरहमपुर शहर ने अब सामान्य स्थितियों की ओर धीरे-धीरे लौटना शुरु कर दिया है. दक्षिणी ओडिशा के व्यावसायिक केंद्र में बिजली की बहाली लगभग पूरी तरह हो चुकी है.

महापौर के माधवी ने कहा कि लगभग 95 प्रतिशत परिवारों को बिजली की आपूर्ति वापस मिल चुकी है. उन्होंने कहा, हालांकि शहर की विद्युत अवसंरचना को पहुंचा नुकसान वर्ष 1999 में आए महाचक्रवात के कारण हुए नुकसान से काफी कम है. उस समय बिजली की पुर्नबहाली में 28 दिन लगे थे लेकिन इस बार बिजली व्यवस्था 10 दिन के भीतर ठीक हो गई.

अर्बन बैंक रोड मर्चेंट असोसिएटिंग के सचिव एम सुधाकर स्वामी ने कहा, कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. लेकिन न्यूनतम मरम्मत के बाद ही इन्हें दोबारा खोल दिया गया था और सभी व्यापारियों ने अपने उद्यम फिर से शुरु कर दिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें